सहरसा में रविवार को बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के चुनाव बहिष्कार वाले बयान पर तीखा पलटवार किया। उन्होंने तेजस्वी यादव पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने का आरोप लगाया और कहा कि जो जनता की आवाज से भागेगा, जनता उसे खुद नकार देगी।
नीरज बबलू ने कहा, “अगर आपमें दम है तो चुनाव का बहिष्कार कीजिए, लेकिन याद रखिए, इससे जनता आपका बहिष्कार कर देगी। लोकतंत्र में भरोसा नहीं है तो राजनीति में क्यों हैं? तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी चुनाव हारने पर ईवीएम, चुनाव आयोग और सरकार को गाली देती है, जबकि जीतने पर यही सिस्टम उन्हें अच्छा लगता है।” उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम सिर्फ केंद्र और राज्य सरकार के अच्छे कामों का विरोध करना रह गया है।
चिराग पासवान पर बोले बबलू
चिराग पासवान के हालिया बयान को लेकर मंत्री ने कहा कि इसमें कुछ भी विवादित नहीं है। उन्होंने कहा, “चिराग पासवान अपराध पर बोले हैं, इसमें कोई गलत बात नहीं। यह एनडीए का गठबंधन है, हर नेता को अपनी बात रखने की स्वतंत्रता है। चिराग पासवान एनडीए के मजबूत सहयोगी हैं और एनडीए को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।”
‘एनडीए विपक्ष को धूल चटाएगा’
नीरज बबलू ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर विश्वास जताया कि एनडीए विपक्ष को पूरी तरह मात देगा। उन्होंने कहा, “विपक्ष अफवाह फैलाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन एनडीए के विकास कार्यों और मजबूत नेतृत्व के सामने यह सफल नहीं होगा। लोकसभा चुनाव की तरह विपक्ष को विधानसभा चुनाव में भी हार का सामना करना पड़ेगा।”
‘अफवाहों की राजनीति नहीं चलेगी’
मंत्री ने कहा कि विपक्ष हर बार नए-नए हथकंडे अपनाकर भ्रम फैलाता है। उन्होंने कहा, “हमारा गठबंधन विकास और सुशासन के लिए काम कर रहा है। विपक्ष का काम केवल झूठी बातें फैलाना है। लेकिन बिहार की जनता समझदार है और अफवाहों में नहीं आने वाली।”





