जयपुर ग्रामीण के सांभरलेक के आसपास भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। कई गांव जलमग्न हो चुके हैं और खेतों-घरों में पानी भर गया है। ग्रामीणों की लगातार गुहार पर फुलेरा विधायक विद्यासिंह चौधरी सोमवार को खुद हालात का जायजा लेने पहुंचे। गांव में घुटनों तक पानी और कीचड़ होने के कारण चलना मुश्किल था। ऐसे में ग्रामीणों ने विधायक को कंधों पर बैठाकर बाढ़ प्रभावित इलाकों का मुआयना कराया।
कंधे पर सवार विधायक का वीडियो वायरल
विधायक चौधरी ने करीब आधा दर्जन गांवों का दौरा किया। इस दौरान जब ग्रामीण उन्हें कंधों पर बैठाकर कीचड़ और पानी से भरे रास्तों से ले जा रहे थे, उसका वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी अलग-अलग रही। कुछ लोगों ने इसे जनता के प्रति जुड़ाव और संवेदनशीलता की मिसाल बताया, जबकि कुछ ने इसे अव्यवस्था और प्रशासनिक लापरवाही का प्रतीक कहा।
राहत और स्थाई समाधान का आश्वासन
विधायक चौधरी ने प्रभावित ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि वे मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बाढ़ राहत कार्यों और स्थाई समाधान के लिए बात करेंगे। उन्होंने कहा, “मैं सरकार को हालात से अवगत कराऊंगा और हरसंभव सहायता दिलाई जाएगी।” उन्होंने ग्रामीणों से धैर्य रखने और सरकारी राहत टीम के साथ सहयोग करने की अपील की।
बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
जयपुर में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण सांभरलेक क्षेत्र के कई गांवों में जलभराव की स्थिति है। खेतों में खड़ी फसलें जलमग्न हो गई हैं और कई घरों में पानी घुस चुका है। सड़क मार्गों पर पानी भरने से आवाजाही बाधित है और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिए हैं, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि स्थाई समाधान के बिना हर साल उन्हें ऐसी परेशानी झेलनी पड़ती है।





