MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

तेजस्वी यादव का BJP-नीतीश पर बड़ा हमला! बोले- ‘जब लालू नहीं झुके तो क्या उनका लईकवा डर जाएगा?’

Written by:Deepak Kumar
तेजस्वी यादव का BJP-नीतीश पर बड़ा हमला! बोले- ‘जब लालू नहीं झुके तो क्या उनका लईकवा डर जाएगा?’

वोटर अधिकार यात्रा के दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब लालू जी नहीं झुके, तो उनका पुत्र क्यों डरेगा। तेजस्वी ने याद दिलाया कि 90 के दशक में बिहार में छुआ-छूत और सामाजिक अन्याय था, जिसे लालू यादव ने खत्म किया और सामाजिक न्याय को मजबूत किया।

आरजेडी का खड़ा होने वाला एजेंडा

तेजस्वी ने बताया कि आरजेडी कभी बीजेपी के साथ समझौता नहीं करता। उन्होंने कहा कि लालू जी ने मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू करवाया और आरक्षण बढ़ाया। वहीं, बीजेपी ने कमंडल लेकर विरोध किया। लालकृष्ण आडवाणी की रथ यात्रा को बिहार में रोकने और गिरफ्तार करने का श्रेय भी लालू जी को दिया।

नीतीश कुमार पर तंज

तेजस्वी ने कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लालू जी के संघर्ष की वजह से ही बिहार में मुख्यमंत्री बने। उन्होंने नीतीश कुमार की बार-बार की राजनीतिक पलटियों पर तंज कसते हुए कहा कि अब वह दिल्ली के रिमोट से चल रहे हैं, जो पहले थाली खींचने वाला नेता था।

सामाजिक और आर्थिक न्याय का एजेंडा

तेजस्वी ने आगे कहा कि आरजेडी का एजेंडा सिर्फ सामाजिक न्याय नहीं बल्कि आर्थिक न्याय भी है। उन्होंने बताया कि बिहार में 94 लाख परिवार हैं जिनकी आय 6,000 रुपये से कम है। उनके लिए आरजेडी दो लाख रुपये की योजना लेकर आएगी, ताकि गरीब लोग गरीबी से उभर सकें। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों को सामाजिक न्याय का ज्ञान नहीं है, लेकिन वे इसे सिखाने की कोशिश कर रहे हैं।