MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

बिहार में अगला CM कौन? पोस्टर लगाकर किया बड़ा खुलासा- ‘विकास पुरुष का बेटा बिहार का…’,

Written by:Deepak Kumar
Published:
बिहार में अगला CM कौन? पोस्टर लगाकर किया बड़ा खुलासा- ‘विकास पुरुष का बेटा बिहार का…’,

2025 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की राजनीति में नया सस्पेंस बना हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीतिक एंट्री को लेकर अटकलें तेज हैं। ताजा चर्चा तब शुरू हुई जब जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के प्रदेश कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में निशांत को कर्पूरी ठाकुर की विचारधारा और नीतीश कुमार की कार्यशैली का वारिस बताया गया।


पोस्टर में क्या लिखा?

नए पोस्टर में लिखा गया – “ईमानदारी और जन सेवा की नई पीढ़ी, जन सेवा की विरासत अब आगे बढ़ेगी।” इसके अलावा, नीतीश कुमार को विकास पुरुष बताते हुए यह भी कहा गया  “विकास पुरुष का बेटा बिहार का भविष्य बनेगा।” इस पोस्टर के बाद राजनीतिक हलकों में यह सवाल और तेज हो गया है कि क्या चुनाव से पहले निशांत औपचारिक रूप से राजनीति में कदम रखेंगे।


निशांत कुमार की तारीफों से बढ़ी अटकलें

निशांत कुमार ने कई बार मीडिया में अपने पिता की तारीफ की है और उनके काम को जनता तक पहुंचाने की बात कही है। उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार ने बिहार में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं और लोग उनके काम पर वोट देंगे। इस बयान ने भी उनकी संभावित एंट्री के संकेत दिए थे।


कार्यकर्ताओं की मांग – एंट्री होनी चाहिए जल्द

जेडीयू के कई कार्यकर्ता लंबे समय से पोस्टर लगाकर और बयानों के जरिए यह मांग कर रहे हैं कि निशांत को पार्टी में शामिल कर चुनावी मैदान में उतारा जाए। उनका मानना है कि निशांत में अपने पिता की तरह नेतृत्व की क्षमता है और वे जेडीयू की नई पीढ़ी के नेता बन सकते हैं।


फैसला नीतीश कुमार के हाथ में

हालांकि, पार्टी नेताओं का कहना है कि निशांत की एंट्री पर अंतिम फैसला खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लेंगे। वे अभी तक इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या जेडीयू अपने सियासी वारिस को चुनाव से पहले मैदान में उतारती है या यह चर्चा केवल पोस्टरों तक ही सीमित रह जाएगी।