जबलपुर में गड्डे में डूबने से 10 वर्षीय बालक की मौत, माँ के सामने बनी बेटे की जल समाधि !

Published on -
mp

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर ( Jabalpur ) के गोसलपुर में आज मां के सामने ही उसके बेटे की जल समाधि बन गई, दरअसल हम बात कर रहे है धनगवा गाँव की घटना की, जहां 10 साल का आर्यन चौधरी अपनी मां-दादी और बहन के साथ गांव के बाहर बने एक गड्ढे में नहाने के लिए आया था, जैसे ही वह गड्ढे में नहाने के लिए उतरा तो अचानक गहरे पानी में चला गया जिससे उसकी डूबने (drowning) से मौत (death) हो गई।

यह भी पढ़ें…शराब के नशे में वैक्सीनेशन करने पहुंचा था स्वास्थ्य कर्मी, अब हुआ मामला दर्ज

मुरूम खोद कर बना दिए गहरे-गहरे गड्ढे
गोसलपुर पुलिस के मुताबिक धनगवा गांव में रहने वाला आर्यन चौधरी अपनी मां-बहन और दादी के साथ नहाने गया हुआ था। वह जहाँ नहा रहा था, वहां मुरूम खोदकर गहरे-गहरे गड्ढे बना दिए गए थे उन्ही गड्ढों में बारिश का पानी भरा हुआ था, आर्यन जैसे ही नहाने के लिए गड्ढे में कूदा वैसे ही वह डूब गया।

मां-बहन और दादी के सामने ही बन गई आर्यन की जल समाधि
आर्यन के गड्ढे में डूबते ही उसकी मां और दादी ने मदद के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया पर जब तक आर्यन को पानी के गहरे गड्ढे से निकाला जाता तब तक बहुत देर हो चुकी थी, स्थानीय लोगों ने आर्यन को पानी से बाहर निकालने के बाद स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें… जबलपुर में स्ट्रीट डॉग्स का बढ़ता आतंक, 8 महीनों में 12 हजार 765 लोगों पर किया हमला !


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News