शराब के नशे में वैक्सीनेशन करने पहुंचा था स्वास्थ्य कर्मी, अब हुआ मामला दर्ज

video viral

डबरा, सलिल श्रीवास्तव। कोरोना महामारी (corona pandemic) से बचाव के लिए शासन-प्रशासन बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन अभियान (vaccination abhiyaan) चला रहा है और अधिकारी दिन-रात एक करते हुए ग्रामीण अंचल में घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीनेशन कराने के लिए जागरुक करने का कार्य कर रहे हैं। उसके बावजूद भी कुछ कर्मी है कि उनके कारण सारे महकमे की बदनामी हो रही है। ऐसा ही एक मामला भितरवार (Bhitarwar) क्षेत्र के बामरोल गांव (Bamrol) में देखने को मिला था। जहां एक एमपीडब्ल्यू का स्वास्थ्य कर्मी (MPW health worker) शराब के नशे में वैक्सीनेशन करने पहुंच गया। वहीं ग्रामीणों ने जब उसे शराब के नशे में देखा तो जमकर हंगामा हुआ और देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ा और ग्रामीणों ने वैक्सीन लगवाने से मना कर दिया। इस दौरान कर्मी का ग्रामीणों ने वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था। जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को लगी तो स्वास्थ्य कर्मी का मेडिकल कराने के लिए भितरवार भेजा और जिसके चलते आज उस पर भितरवार थाने में एफ़आईआर (FIR) दर्ज हो गई।

Read More…कोयला खदान में अवैध उत्खनन से शासन को लगाई करोड़ों की चपत, अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ सारा खेल

क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि कल वैक्सीनेशन का महा अभियान था और बामरोल गांव में कैंप लगाया गया था। इसी दौरान एमपीडब्ल्यू का स्वास्थ्य कर्मी जगराम इंदौरिया शराब के नशे में वहां ड्यूटी पर पहुंच गया और वैक्सीन लगाने के कार्य में जुट गया। जब दूसरे ग्रामीणों ने उसके हाव-भाव देखें और मुंह से बदबू आते देखा तो वह समझ गए कि स्वास्थ्य कर्मी शराब के नशे में है और वह लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहा है। जिसके बाद ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur