भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (MadhyaPradesh) में उपचुनाव (Byelection) को लेकर जारी जोर आजमाइश के बीच कांग्रेस (Congress) ने एक बार फिर गैर विधायक 14 मंत्रियों को पद से हटाने की मांग की है| सोमवार को कांग्रेस ने इन मंत्रियों के खिलाफ चुनाव आयोग (Election Commission) में शिकायत की है|
कांग्रेस ने चुनाव आयोग को शिकायत करते हुए कहा है कि यह 14 मंत्री अपने मंत्री पद व वर्चस्व का इस्तेमाल कर अपने-अपने क्षेत्रों में चुनाव को प्रभावित कर ,आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। इसलिए इन्हें तत्काल मंत्री पद से हटाया जाए ताकि इनके क्षेत्रों में निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न हो सके।
कांग्रेस का आरोप है कि गैर विधायक मंत्री अपने विधानसभा वाले क्षेत्र में उपचुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए अपने विभागों की झूठी घोषणाएं, झूठे शिलान्यास, झूठे भूमि पूजन कर सरकारी मशीनरी और संसाधन का दुरुपयोग कर रहे हैं| वहीं भाजपा के पक्ष में मतदान कराने के लिए विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों और प्रशासन पर दबाव बना रहे हैं| इसलिए इन्हें तत्काल मंत्री पद से हटाया जाए ताकि इनके क्षेत्रों में निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न हो सके।