जिम मे कसरत करते अधिकारी को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में मौत

Rakesh Munshi

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| राजधानी भोपाल (Bhopal) में कोरोना (Corona) का कहर जारी है| सोमवार को एक बार फिर 200 पार नए मामले सामने आये हैं| इधर, स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक राकेश मुंशी (Rakesh Munshi) का सोमवार को हार्ट अटैक (Heart Attack) से निधन हो गया। राकेश मुंशी अप्रैल महीने में कोरोना से संक्रमित (Corona Infected) भी हुए थे और फिर ठीक भी हो गए थे। ठीक होने के बाद वह हर महीने हेल्थ चेकअप कराते थे।

राकेश मुंशी का सोमवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। मुंशी सोमवार सुबह जिम गए थे, वहीं उनके सीने में दर्द हुआ। इसके बाद उन्हें नेशनल हॉस्पिटल ले जाया गया। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। फिटनेस को लेकर बेहद सजग रहने वाले अधिकारी राकेश मुंशी पिछले दिनों तब कोरोना पॉजिटिव हो गए थे, जब स्वास्थ्य विभाग के कई अफसर कोरोना संक्रमित हुए थे| वो स्वस्थ हो गए थे और वह नियमित रूप से साइकिलिंग करते और जिम जाते थे।

भोपाल में 203 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। इनमे लालघाटी से एक ही परिवार के तीन सदस्य, सागर गोल्डन पॉम से दो लोग, पीएचई कॉलोनी से दो लोग, प्रियंका नगर कोलार से एक परिवार के तीन लोग, नॉर्थ टीटी नगर से दो लोग पॉजिटिव मिले है। राजधानी में कुल मरीजों की संख्या 20031 हो गई है| वहीं कोरोना से अब तक 427 लोगों की मौत हो चुकी है|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News