सीहोर में एक और पॉजिटिव केस, 5 पहुंची मरीजों की संख्या

सीहोर/अनुराग शर्मा

गुरुवार को सीहोर जिले के बिलकिसगंज कंटेंटमेंट क्षेत्र से एक और कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। इसे मिलाकर जिले में अब तक कुल पांच लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से एक कोरोना संक्रमित महिला मरीज की पूर्व में इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।

जानकारी के अनुसार बिलकिसगंज कंटेंटमेंट एरिया में रहने वाली एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। कंटेंटमेंट एरिया में रहने वाली महिला के सेम्पल 12 मई को जाँच के लिए भोपाल भेजे गए थे। यह रिपोर्ट आज प्राप्त हुई है। जिले में इससे पहले कुल चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे।अब कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या जिले में बढ़कर पांच हो गई है। जिले में संक्रमित पाई गई पहली महिला मरीज की मौत इलाज के दौरान भोपाल में हो गई थी।अचानक कोरोना संक्रमण के मामले एक के बाद एक सामने आने के बाद लोगो मे चिंता का वातावरण बन गया है। इधर,पुलिस द्वारा भी जिले के कंटेंटमेंट क्षेत्र इंद्रा नगर और बिलकिसगंज क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी गई है, साथ ही ड्रोन कैमरों की मदद से यहाँ निगरानी रखी जा रही है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News