पैदल ही जबलपुर पहुंचे 5 मजदूर, जांच रिपोर्ट आने तक रहेंगे क्वॉरेंटाइन

जबलपुर।संदीप कुमार

मध्यप्रदेश(madhya pradesh) में कोरोना वायरस(corona virus) के कारण लगे लॉक डाउन(lockdown) को 40 दिनों से भी ज्यादा हो गया है बावजूद इसके अभी भी प्रदेश और बाहर के राज्यों में आज भी कई लोग फंसे हुए है जो कि किसी तरह अपने अपने गाँव जा रहे है।आज भी मजदूरों का एक दल पैदल इंदौर से जबलपुर पहुँचा जहाँ पुलिस और सामाजिक संस्थाओं ने पहले तो उन्हें भोजन करवाया और फिर उनको अपने ठिकाने भेजने की व्यवस्था करवाई।

मजदूरों का वापस अपने घरों की और जाने के सिलसिले में गुरुवार को भी 5 मजदूर जबलपुर पहुँचे।जबलपुर के बायपास में पूछताछ में इन्होंने पुलिस को बताया कि वह लोग इंदौर में मजदूरी किया करते थे पर लॉक डाउन के चलते काम बंद हो गया और वो बेरोजगार हो गए।जब तक उनके पास रु थे तो पेट भरता गया और जब रु खत्म हो गए तो उनके पास अपने घर लौटने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नही था।करीब एक सप्ताह पहले इंदौर से पैदल निकले पाँच मजदूर आज जबलपुर पहुँचे जहाँ पुलिस ने उन्हें चेकअप के लिए जिला अस्पताल लेकर आए।इंदौर से जबलपुर आए पांचो ही मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया है और जब तक इनकी रिपोर्ट नही आती है तब तक इन्हें जिला अस्पताल के क्वारेटाइन सेंटर में रखा जाएगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News