BPSC 69th Final Result: बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 69वीं सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। आयोग चयनित उम्मीदवारों की सूची पीडीएफ़ फॉर्म में जारी की है। इसे डाउनलोड करने के लिए लॉग इन डिटेल्स या पासवर्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं।
आयोग ने चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर (CDPO), कंबाइंड कॉम्पिटेटिव एक्जाम (CCE), डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (टेक्निकल) और वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष प्रतियोगिता परीक्षा के लिए लिए चयनित उम्मीदवारों की अलग-अलग सूची जारी की है। सीडीपीओ पदों के लिए कुल 10 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। डीएसपी (टेक्निकल) के लिए एक कैंडीडे का चयन हुआ है। वहीं वित्तीय वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष प्रतियोगिता परीक्षा के तहत कल 98 उम्मीदवारों का चयन हुआ है।
टॉप 10 उम्मीदवारों की लिस्ट (BPSC 69th Top 10 List)
कुल 470 उम्मीदवार सफल हुए हैं। उज्ज्वल कुमार उपकर ने बीपीएससी 69वीं सीसीई परीक्षा टॉप की है। सर्वेश कुमार ने दूसरा और शिवम तिवारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। टॉप 10 कैंडीडेट्स की सूची में पवन कुमार, संदीप कुमार सिंह, राजन भारती, विक्रमजीत सिंह, नवनीत आनंद, अभिषेक कुमार और अंकित कुमार रंजन का नाम शामिल है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट (How to check Result?)
- सबसे पहले बीपीएससी के ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर “26/11/2024 फाइनल रिजल्ट: इंटिग्रेटेड 69वीं सीसीई एग्जाम” के लिंक पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर रिजल्ट का पीडीएफ़ खिलेगा। इसमें अपना नाम और रोल नंबर चेक करें।
- भविष्य के संदर्भ में आप रिजल्ट का पीडीएफ़ डाउनलोड करके रख सकते हैं।
361 उम्मीदवार इंटरव्यू में पास (BPSC 69th CCE Interview)
बीपीएससी मुख्य परीक्षा में कुल 1005 उम्मीदवारों का चयन हुआ था। इंटरव्यू का आयोजन 15 अक्टूबर से लेकर 26 अक्टूबर के बीच हुआ। जिसमें 972 उम्मीदवार शामिल हु। वहीं 33 कैंडीडेट्स अनुपस्थित रहें। 361 उम्मीदवारों का चयन हुआ है।