ग्रामीण क्षेत्र में पैर पसार रहा corona, खातेगांव में अचानक मिले 7 नए मरीज

देवास।सोमेश उपाध्याय।

देवास में कोरोना का कहर आज भी जारी रहा। इसका दायरा इतना बढ़ गया कि शहर के साथ अब ग्रामीण क्षेत्रो में भी इसका कहर देखा जा सकता है।इन 3 माह जिले का खातेगांव-कन्नौद क्षेत्र इस महामारी से पूरी तरह सुरक्षित था।परन्तु लाकडाउन खुलते ही इसका असर देखने को मिला।2 दिन पूर्व कन्नौद में मिले 3 संक्रमित मरीजो के बाद आज खातेगांव में 7 नए मरीज सामने आए है।खबर मिलने के बाद से ही लोग ग दहशत में हैं।

सूत्रों के हवाले से यह भी खबर है कि कोरोना पॉजिटिव मिलने वालो में कुछ प्रवासी मजदूर भी थे जो विगत दिनों दिल्ली से लौटे थे। ग्रामीण अंचलों में बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक अन्य राज्यों से आए हैं, जिससे ग्रामीण काफी भयभीत हैं।आज मिले 8 नए मरीजो के बाद कोरोना संक्रमितो की जिले में कुल संख्या 122 पर पहुँच गई है। अब तक 74 मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके है और अब एक्टिव मरीजों की संख्या 39 हो गई है। जिनका इलाज चल रहा है जबकि जिले में 9 लोग अब तक अपनी जान भी गवाँ चुके है। अब तक लिये गए सैम्पल्स में से 81 की रिपोर्ट आना शेष है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News