मप्र के इस जिले में कोरोना ब्लास्ट, मिलें 198 पॉजिटिव

Kashish Trivedi
Updated on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश(Madhyapradesh) में इस बार प्रकृति की दोहरी मार पड़ी है। एक तरफ जहां लगातार हो रही बारिश(Rain) से बाढ़(Flood) जैसी स्थिति बन गई है। वहीं दूसरी तरफ कोरोना महामारी(Corona Pandemic) के प्रतिदिन बड़े मामले सामने आ रहे हैं। लगातार बढ़ रहे नए मरीजों की संख्या से एक तरफ जहां प्रशासन चिंतित है। वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार(State Government) और प्रशासन(Administration) द्वारा लगातार संक्रमण के फैलते चैन(Chain) को रोकने की कोशिश की जा रही है। इसी बीच रविवार को भोपाल(Bhopal) में कोरोना के 198 नए मामले सामने आए हैं। जिसके साथ ही राजधानी में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 10505 पहुंच गई है। वहीं अब तक 280 लोग संक्रमण की चपेट में आने से अपनी जान गवां चुके हैं।

दरअसल संक्रमित मिले मरीजों में रिलायंस स्मार्ट आसिमा मॉल(Asima Mall) से 8 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। द्वारका नगर से 8 लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं जबकि इंदिरा कालोनी ऐशबाग से 10 लोग निकले कोरोना संक्रमित मिले हैं। अंकुर कॉलोनी शिवाजी नगर से 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव(Report Positive) आई है। कवारेंटाइन सेंटर नबीबाग से 4 लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं। अरेरा कालोनी से 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीँ रवेरा टाउन से 3 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जीआरपी थाना हबीबगंज से 2 लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि पिपलानी थाने से 2 लोग संक्रमित निकले हैं। चूना भट्टी थाना से 1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित निकला पीएचक्यू से 1 व्यक्ति पॉजिटिव आई है।

इधर पुलिस रेडियो कॉलोनी से 2 लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है जबकि 25वी बटालियन से 1 व्यक्ति संक्रमित निकला है। आईटीबीपी कान्हा सैय्या से 2 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। Eme सेंटर से 4 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीँ जीएमसी से 3 लोग संक्रमित निकले। जेपी से 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई चार इमली से 2 लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अमन आनंद कालोनी बिसनखेड़ी से 2 लोग संक्रमित पाए गए हैं। सुरेंद्र रेसीडेंसी से एक ही परिवार के तीन लोग कोरोना संक्रमित निकले जबकि कामखेड़ा विलेज ईंटखेड़ी से 2 लोग पॉजिटिव मिले हैं।

बता दें कि इससे पहले शनिवार देर रात राजधानी भोपाल में कोरोना के 175 नए मामले सामने आए थे। जिसके साथ ही संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 10131 पहुंच गई थी। वही 275 मरीज संक्रमण की चपेट में आकर जिंदगी से हार चुके थे। वहीं पिछले 24 घंटे में राजधानी भोपाल में पांच अन्य लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। जिसके बाद यह आंकड़ा 280 पहुंच गया है। हालांकि राहत की बात यह है कि राजधानी में अबतक 8489 मरीज तो अपने घर वापस लौट चुके हैं। वहीं 1700 मरीजों का इलाज जिले के विभिन्न अस्पतालों में जारी है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News