भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को अश्लील वीडियो भेजने और सेक्सटॉर्शन करने वाले आरोपियों को मध्य प्रदेश की भोपाल पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है, साइबर क्राइम पुलिस ने दोनो आरोपियों को राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार किया है, सांसद को अश्लील फोन और न्यूड वीडियो कॉल करने वाले दोनों सगे भाई निकले, सीकरी पुलिस के सहयोग से गांव चंदा का वास निवासी दो सगे भाई रवीन और वजीश को गिरफ्तार किया गया है, बताया जा रहा है कि भोपाल साइबर-क्राइम टीम के हत्थे चढ़े दोनों भाइयों को लेकर पुलिस भोपाल के लिए रवाना हो गई है। गौरतलब है कि सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने 6 फरवरी को टीटी नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी।
यह भी पढ़े.. ट्रेनों में फिर शुरू होगी चादर, कंबल मिलने की सुविधा
दरअसल इस मामले में कुछ दिनों पहले सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को आरोपियों ने वीडियो कॉल किया और वीडियो कॉल उठाते ही एक लड़की स्क्रीन पर आते ही अपने कपड़े उतारने लगी जिसके बाद लड़की ने कॉल काट दिया और थोड़ी ही देर बाद एक अन्य नंबर से प्रज्ञा ठाकुर को वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग भेज अपनी मांगे नहीं मानने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी गयी, जिसके बाद उस नंबर को ब्लॉक कर दिया गया।
पुलिस ने की गई शिकायत
मोबाइल नंबर पर अश्लील कंटेंट के बाद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की तरफ से टीटी नगर पुलिस थाने में अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई थी, इस पूरे मामले में लड़की के खिलाफ सांसद की शिकायत पर टीटी नगर थाना पुलिस ने 354,507, 509 धाराओं पर एफआईआर दर्ज की थी।
जानिए क्या होता है सेक्सटॉर्शन?
आजकल साइबर ठग लोगों से सेक्सुअल ब्लैकमेलिंग यानी सेक्सटॉर्शन से वसूली कर रहे हैं, वेबकैम, मोबाइल या वीडियो कॉल के जरिए किसी की सेक्स गतिविधियों या न्यूड तस्वीरों को रिकॉर्ड करके उसके जरिए ब्लैकमेल करने को सेक्सटॉर्शन कहते हैं, अब भारत में भी इसके मामले बढ़ रहे हैं, कॉलेज में पढ़ने वाले युवा, बिजनेसमैन, पॉलिटिक्स से जुड़े लोगों को आमतौर पर इस रैकेट का शिकार बनाया जाता है।