ट्रेनों में फिर शुरू होगी चादर, कंबल मिलने की सुविधा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। रेल यात्रियों को जल्द ही ट्रेन में चादर, कंबल दिए जाने की सुविधा शुरू होने वाली है, कोरोना संक्रमण के चलते इस सुविधा को बंद कर दिया गया था, जिसके बाद ट्रेन के एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को अपने साथ ही चादर, कंबल लेकर सफर करना पड़ता था। करीबन दो वर्षों से ट्रेनों में चादर, कंबल व तकिए की सुविधा को बंद कर दिया गया था, पूर्व में यह सुविधा मिलती थी, जिसे कोरोना संक्रमण के चलते बंद कर दिया था। अब कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है, जिसे देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों में पेंट्रीकार सेवा तो चालू कर दी है। इससे यात्रियों को ताजा खाना मिलने लगा है। सभी चिन्हित श्रेणी के यात्रियों को किराए में छूट देने की पुरानी व्यवस्था को भी जल्द बहाल किया जा सकता है।

यह भी पढ़े.. धार्मिक कर्मों से साथ -साथ रुद्राक्ष है स्वास्थ के लिए भी लाभकारी , कैंसर को भी कर सकता है ठीक

ट्रेनों में चादर, कंबल की सुविधा शुरू होने से  सफर करने वाले  लाखों यात्रियों को सहूलियत होगी। इसके साथ ही साथ ही  ट्रेनों में विभिन्न श्रेणी के पात्र यात्रियों को किराए में छूट मिलने से भी फायदा होगा। मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में सामान्य के टिकट नहीं दिए जा रहे हैं। इन्हें बुक कराने के लिए आरक्षण कराना पड़ रहा है जो कि कम आय वाले और एंड्रायड मोबाइल उपयोग नहीं करने वाले यात्रियों के लिए मुश्किल काम है। साथ ही उन यात्रियों को भी दिक्कतें होती है जिन्हें तुरंत यात्रा के लिए निकलना पड़ता है। रेलवे ने यह सेवा चुनिंदा ट्रेनों में ही पूर्व की तरह बहाल की है। वरिष्ठ नागरिक और खेल क्षेत्रों में पुरस्कार प्राप्त करने समेत अन्य विशेष श्रेणी की पात्रता रखने वाले नागरिकों को रेलवे किराए में छूट प्रदान करता है। कोरोना संक्रमण में छूट का यह दायरा सीमित कर दिया है। कई श्रेणी में पात्रता रखने वाले यात्रियों को किराए में छूट नहीं दी जा रही है। सीनियर सिटीजन को भी लाभ नहीं मिल रहा है, जिसका नुकसान रेल यात्रियों को उठाना पड़ रहा है। लेकिन अब यह सुविधा भी रेल्वे जल्द ही दुबारा शुरू करने जा रहा है, कोरोना संक्रमण के दौरान बंद हुई इन सुविधाओं का फायदा अब जल्द यात्रियों को मिलेगा।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur