Rahul Gandhi के बाद अब कांग्रेस के इन 5 दिग्गजों पर हुई बड़ी कार्रवाई, जाने कारण

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gnadhi) के Twitter Account को Suspend करने पर हंगामे के बाद, ट्विटर ने कांग्रेस दिग्गजों पर बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल कांग्रेस के पांच अन्य दिग्गज के अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया है। कांग्रेस ने दावा किया कि उनकी पार्टी के और नेताओं को सेंसर कर दिया गया है। कांग्रेस ने दावा किया कि मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला (Randeep surjewala) , सांसद मनिकम टैगोर, असम प्रभारी जितेंद्र सिंह (jitendra singh), अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय माकन (Ajay makan) और महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव के खाते बंद कर दिए गए हैं।

वहीं Congress Party ने इस कार्रवाई को Twitter के दोहरे मापदंड के रूप में पेश किया है। कांग्रेस का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi और टि्वटर प्रमुख जैक डोर्सी इस कार्य के लिए जिम्मेदार है। पार्टी के संचार विभाग के प्रभारी ने अपनी ट्वीट में लिखा है कि कांग्रेस ने विरोध किया है। Account Suspend होने के बाद अन्याय के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी और अकाउंट लॉक से भी उनकी लड़ाई में कोई बाधा उत्पन्न नहीं होगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi