भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| चुनाव आयोग (Election Commission) के निर्देश के बाद राज्य शासन ने 8 अक्टूबर को किये गए राज्य प्रशासनिक अफसरों (SAS) का तबादला आदेश (Transfer Order) निरस्त कर दिया है| 10 अधिकारियों के तबादले निरस्त किये गए हैं, वहीं धार जिले में पदस्थ नेहा साहू को सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) में पूल में पदस्थ किया गया है। इसी तरह संयुक्त कलेक्टर भारत भूषण गंगेले को छतरपुर से जीएडी पूल में अवर सचिव बनाया गया है। ये सभी तबादले 19 जिलों की उन 28 विधानसभा क्षेत्रों में किए थे, जहां उप चुनाव होना हैं
सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को संसोधित तबादला सूची जारी कर दी है| राज्य सरकार द्वारा 8 अक्टूबर काे किए गए 12 ज्वाइंट और डिप्टी कलेक्टर के तबादले केंद्रीय चुनाव आयाेग ने गुरुवार काे निरस्त करने के निर्देश दिए थे| आयाेग ने यह फैसला कांग्रेस नेताओं की शिकायत के बाद लिया है।
इसके साथ ही चुनाव आयोग ने सरकार को निर्देश दिए हैं कि अब आयोग की अनुमति के बिना कोई तबादले चुनाव वाले क्षेत्रों में नहीं किये जा सकेंगे। अगर चुनाव के दौरान राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की पदस्थापना की जरूरत है तो इसके लिए आयोग के पास नाम के पैनल भेजे जाएं ताकि आयोग पोस्टिंग के लिए नाम तय कर सके|