अग्निपथ विरोध प्रदर्शन : सुबह – सुबह से ही शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन, ट्रेन में लगाई आग

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। अग्निपथ को लेकर शुरू हुए विरोध प्रदर्शन का आज तीसरा दिन है और यह आग अभी देश खासकर उत्तर प्रदेश और बिहार में थमने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार की सुबह ही बक्सर के युवा सड़कों पर उतर आए। बिहार के समस्तीपुर और लखीसराय में तैयारी कर रहे युवाओं ने रेलवे ट्रैक को जाम कर ट्रेन में आग लगा दी। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के बलिया रेलवे स्टेशन पर भी तोड़फोड़ की।

बलिया में अग्निपथ योजना के विरोध में सुबह पांच बजे से विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया। सैकड़ों युवाओं ने पहले रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया, फिर कई ट्रेनों के शीशे तोड़े।

ये भी पढ़े … रिटायर्ड मैनेजर के साथ महिला ने बनाए न्यूड वीडियो, की 70 हजार की मांग

आपको बता दे, केंद्र सरकार ने 14 जून को सेना में युवाओं की बड़ी संख्या में भर्ती के लिए अग्निपथ भर्ती योजना शुरू करने की घोषणा की थी। इस स्कीम के तहत नौजवानों को सिर्फ 4 साल के लिए डिफेंस फोर्स में सेवा देनी होगी। उधर, विरोध कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि हज 4 साल के लिए भर्ती किया जाना रोजगार के अधिकार का हनन करना है।


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News