ग्वालियर, अतुल सक्सेना। प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड (PEB) के खिलाफ जारी कृषि छात्रों (Agricultural Students) का आंदोलन और तेज होता जा रहा है। इंदौर में आंदोलनकारी कृषि छात्रों (Agricultural Students)ने गिरफ़्तारी दी तो ग्वालियर में कृषि छात्रों (Agricultural Students) ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया। आंदोलनकारी छात्रों ने कहा कि हमने पढाई की है, परीक्षा दी है और यदि यही हमारा गुनाह है तो हम सबको जेल में डाल दो।
ये भी पढ़ें – आक्रोशित कृषि छात्रों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, 50 से ज्यादा स्टूडेंट्स पर प्रकरण दर्ज
वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ कृषि छात्र (Agricultural Students) 27 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। कृषि छात्रों (Agricultural Students) का आरोप है कि प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड (PEB) के अधिकारियों की मिलीभगत से परीक्षा के पेपर आउट कराये गए और ऐसे छात्रों को मैरिट में जगह मिली जो ठीक से हिंदी लिखना नहीं जानते।
आक्रोशित छात्र इकट्ठा होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने वहां धरना देकर सरकार विरोधी नारेबाजी की। कृषि छात्रों (Agricultural Students) ने कहा कि मुख्यमंत्री मामा शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan ) ने जांच का भरोसा दिया है लेकिन ये जाँच कौन करेगा और कितने दिन में होगी ये नहीं बताया। परीक्षा 7 साल बाद आयोजित की गई और यदि जाँच में सात साल लगा दिए तो एक और पीढ़ी खड़ी हो जाएगी। क्या मामा शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) 2022 का टारगेट लेकर चल रहे हैं? उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि जाँच को समय सीमा में बंधा जाये और ये हाईकोर्ट की निगरानी में की जाये।
बोले कृषि छात्र परीक्षा देकर गुनाह किया है तो जेल में डाल दो pic.twitter.com/z3F3EQk0nv
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) March 16, 2021
गिरफ़्तारी की मांग कर रहे छात्रों को प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाइश देकर शांत किया उसके बाद छात्र ज्ञापन देकर वापस चले गए लेकिन चेतावनी देकर गए कि ये आंदोलन अभी ख़त्म नहीं हुआ है, दोषियों को सजा और हमें न्याय नहीं मिलने तक जारी रहेगा।