किसानों के लिए कृषि मंत्री कमल पटेल ने की ये बड़ी घोषणा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। किसान कल्याण और कृषि विकास मंत्री कमल पटेल (Kamal patel) ने किसानों (farmers) के लिए बड़ी घोषणा की है। जिसके मुताबिक मध्य प्रदेश (madhya pradesh) की अनाज मंडियों में अभी स्मार्ट मंडिया बनने जा रही है। स्मार्ट मंडियों का फायदा सीधे-सीधे किसानों को होगा। जहां अन्य सुविधाओं के साथ-साथ अब मंडियों में किसानों के लिए इलाज (treatment) की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

दरअसल शनिवार को कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि मध्य प्रदेश की स्मार्ट अनाज मंडी के निर्माण के साथ ही किसानों को एक तरफ जहां मंडियों में सस्ती दर पर खाना उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं अब सरकार मंडियों में किसान क्लीनिक (Farmer clinic)  भी खोलेगी। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि किसान क्लीनिक में किसानों को इलाज की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi