मप्र के किसानों के लिए शिवराज सरकार का एक और बड़ा फैसला

Farmers in MP

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में किसानों (farmers) को शिवराज सरकार (shivraj government) बड़े लाभ देने जा रही है। दरअसल मुख्यमंत्री कल्याण योजना (Chief Minister’s Welfare Scheme) के तहत 4000 रुपए प्रति वर्ष किसान कल्याण निधि देने के बाद अब शिवराज सरकार किसानों को सम्मान कार्ड (samman card) भी जारी करेगी। वहीं कार्ड के जरिए किसान मंडियों में बनने वाले बाजार से खरीदारी कर सकेंगे।

दरअसल शिवराज सरकार अब किसानों को सम्मान कार्ड जारी करेगी। इस कार्ड से सभी किसानों के बैंक खाते और आधार नंबर लिंक रहेंगे। माना जा रहा है कि अगले वित्तीय वर्ष में से शुरू कर दिया जाएगा। इस मामले में कृषि मंत्री कमल पटेल (kamal patel) के मुताबिक वित्तीय वर्ष नए कार्य की शुरुआत कर दी जाएगी। जिसके बाद कुछ मंडियों में बाजार भी शुरू किए जाएंगे। वहीं किसान मंडियों में इस कार्ड के जरिए खरीदारी कर सकेंगे। इसके साथ ही मिलिट्री कैंटीन की तर्ज पर किसानों को रियायती दरों पर सामग्री उपलब्ध होगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi