ममता को हराने वाले सुवेंदु के काफिले पर हमला, बोले अधिकारी- बंगाल में आतंक का माहौल

हल्दिया, डेस्क रिपोर्ट। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections) में तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने धमाकेदार जीत हासिल की है। हालांकि इस जीत के साथ ही ममता बनर्जी (Mamta banerjee) को नंदीग्राम से हार का सामना करना पड़ा है। जहां बीजेपी (bjp) के सुवेंदु अधिकारी (Suavendu adhikari) ने उन्हें 1900 से अधिक वोटों से हरा दिया है। सुवेंदु अधिकारी नंदीग्राम से जीत गए हैं। जिसके बाद ममता बनर्जी ने अपनी हार स्वीकार की। हालांकि यह बात टीएमसी कार्यकर्ताओं को नागवार गुजरी है। वही जीत के बाद मतदान केंद्र से निकलने के बाद बीजेपी के नेता सुवेंदु अधिकारी की कार पर हल्दिया में हमला कर दिया गया।

हालांकि इस हमले में सुवेंदु अधिकारी बाल-बाल बच गए हैं। जबकि सुवेंदु अधिकारी ने काफिले पर हमले का आरोप टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर लगाया है बता दें कि सुवेंदु अधिकारी के साथ-साथ मीडिया के वाहन पर भी हमला किया गया है हालांकि बाद में RAF जवानों ने पहुंचकर मामले पर काबू पाया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi