AgustaWestland Scam: इस बड़े घोटाले में अब कमलनाथ के बेटे बकुलनाथ का नाम आया सामने


नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। अगस्ता वेस्टलैंड (Agusta westland) 3000 करोड़ सौदे के मामले में एक बड़ा मोड़ सामने आया है। इस मामले में मुख्य आरोपी राजीव सक्सेना (Rajiv saxena) ने अपने बयान में कांग्रेस (congress) के कई जाने-माने दिग्गज नेताओं का नाम लिया है। इसके बाद एक बार फिर से सियासी हवा बदल रही है। अगस्ता वेस्टलैंड के मुख्य आरोपी राजीव सक्सेना ने 3000 करोड़ के घोटाले में जिनका नाम लिया है। उसमें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister of Madhya Pradesh, Kamal Nath) के बेटे बकुलनाथ (Bakulnath) का भी नाम सामने आया है। इसके साथ ही भतीजे रतुल पुरी (Ratul Puri) का नाम सामने आया है। इनके अलावा कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) और अहमद पटेल (Ahmed Patel) का जिक्र आरोपी राजीव सक्सेना ने अपने बयान में किया है।

दरअसल अगस्ता वेस्टलैंड चॉपर डील (AgustaWestland Chopper Deal) केस में मुख्य आरोपी राजीव सक्सेना को 3 हफ्ते पहले ही अंतरिम जमानत मिली है। जिसके बाद एक बार फिर से चार्टर्ड अकाउंटेंट और अगस्ता के मुख्य आरोपी राजीव सक्सेना ने अपने बयान में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे बकुल नाथ और भतीजे रतुल पुरी का नाम लेकर मामले को गरमा दिया है। राजीव सक्सेना ने अहमद पटेल और सलमान खुर्शीद का भी नाम लिया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi