T20 वर्ल्ड कप फाइनल के खिताब पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा, न्यूजीलैंड को हराया

Published on -

दुबई, डेस्क रिपोर्ट। T20 वर्ल्ड कप फाइनल के मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप खिताब आठवीं बार जीता है जिसमें T20 वर्ल्ड कप में पहली बार उसने विजय प्राप्त की है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल मार्श ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए और वे नॉट आउट रहे। उन्होंने यह रन मात्र 50 गेंदों में बनाए और 6 चौके और 4 छक्के लगाए। विजयी रन ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से निकला। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 53 रनों का योगदान देकर जीत की आधारशिला रखी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजी करते हुए जौश हेजलवुड ने न्यूजीलैंड के 3 विकेट चटकाए।

नर्सिंग छात्रा की आत्महत्या का मामला, पुलिसकर्मी दोस्त पर प्रकरण दर्ज

दुबई में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए । न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन केन विलियमसन ने 85 रन बनाए जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल थे और उनका स्ट्राइक रेट 177.1 था। न्यूजीलैंड 6 साल में चौथी बार फाइनल में पहुंचा था लेकिन उसे एक बार सिर्फ पहले टेस्ट वर्ल्ड कप में ही विजय मिली। न्यूजीलैंड पहली बार T20 के फाइनल में पहुंचा था जहां उसे पराजय का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड पहली बार T20 के फाइनल में पहुंचा था जहां उसे पराजय का सामना करना पड़ा। T-20 वर्ल्ड कप का यह सातवां मुकाबला था अब तक सबसे ज्यादा दो बार वेस्टइंडीज की टीम जीती है जबकि भारत, पाक, श्रीलंका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में एक एक बार यह मैच जीता है


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News