मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। किंग कोहली, जिनके सामने एक समय खतरनाक गेंदबाज तक गेंदबाजी करने से घबराते थे, रन के साथ-साथ उनके बल्ले से शतक भी पानी की तरह से बह रहे थे, लेकिन किसी ने भी नहीं सोचा था कि विराट के बल्ले में इतनी बुरी तरह से जंग लग जाएगी कि वह शतक तो क्या दहाई के आंकड़े (double digits) को छूने को भी तरस जाएंगे।
साल 2016 के आईपीएल में चार शतकों की मदद से 973 रन, जो आज भी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है, बनाने वाले कोहली मौजूदा सीजन में अभी तक तीन बार गोल्डन डक लेकर पवेलियन लौटे है, 11 पारियों में वह सिर्फ 216 रन बना सके है और जहां सिर्फ 6 बार वह दहाई का आंकड़ा छू सके है।
यह भी पढ़े …Mother’s day पर सीएम शिवराज ने की ये बड़ी घोषणा, ऐसे मिलेगा लाभ
हालांकि, रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले, उन्होंने गुजरात और चेन्नई के खिलाफ क्रमशः 58 और 30 रन की पारी खेलकर फॉर्म में वापस आने के संकेत दिए थे लेकिन एसआरएच के खिलाफ वह दूसरी बार पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। पिछले मुकाबले में जहां उन्हें मार्को जेन्सेन ने वहीं इस मुकाबले में जगदीशन सुचिथ ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।
ऐसा रहा अभी तक का सफर –
- 41 रन, 29 गेंद – बनाम पंजाब किंग्स
- 12 रन, 7 गेंद – बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
- 5 रन, 6 गेंद – बनाम राजस्थान रॉयल्स
- 48 रन, 36 गेंद – बनाम मुंबई इंडियंस
- 1 रन, 3 गेंद – बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
- 12 रन, 14 गेंद – बनाम दिल्ली कैपिटल्स
- 0 रन, 1 गेंद – बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स
- 0 रन, 1 गेंद – बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
- 9 रन, 10 गेंद – बनाम राजस्थान रॉयल्स
- 58 रन, 53 गेंद – बनाम गुजरात टाइटन्स
- 30 रन, 33 गेंद – बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
- 0 रन, 1 गेंद – बनाम सनराइजर्स हैदराबाद