बैतूल : प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री पर लगाए गंभीर आरोप

बैतूल,वाजिद खान। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का प्रथम बार बैतूल आगमन हुआ जहाँ उनका स्वागत गर्मजोशी से किया गया भाजपा कार्यलय पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर गंभीर आरोप लगाए। पत्रकार वार्ता के दौरान जब दिग्विजय सिंह को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह देश की राजनीति में अप्रासंगिक हो चुके हैं। वे आतंकवादियों का समर्थन करते हैं, सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगते हैं। राष्ट्रवाद की विचारधारा के खिलाफ चलते हैं। ऐसे दिग्विजय सिंह यदि मुझ पर आरोप लगाते हैं तो उनका जवाब देने में मुझे कष्ट होता है।

यह भी पढ़े…अब जावेद हबीब की कंपनी के सीईओ ने मांगी माफी, कहा जल्द हबीब फिर मांगेंगे माफी


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”