भोपाल से जबलपुर जा रही बस हुई हादसें का शिकार, पुल से नीचे लटकी बस

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल से श्रमिकों को लेकर जबलपुर के लिए रवाना हुई बस हादसे का शिकार हो गई, बस मंगलवार की शाम 5 बजे के लगभग राहतगढ़ पहुंची तभी एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारते हुए पुल से नीचे लटक गई। हादसे में तीन श्रमिकों के शरीर पर चोटें आई है, आसपास के लोगों ने देखा तो पुल से नीचे उतरकर बस में सवार श्रमिकों को किसी तरह बाहर निकाला। घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और पूछताछ के बाद चालक व परिचालक की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है।

आखिर क्यू दिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ओएसडी ने इस्तीफा !

पुलिस के अनुसार जबलपुर से करीब 50 से ज्यादा श्रमिक गांधी नगर गुजरात मजदूरी करने के लिए गए थे, जहां पर काम न मिलने के कारण अपने घर के लिए बस में सवार होकर घर के लिए रवाना हो गए, बस भोपाल पहुंची, कुछ देर रुकने के बाद जबलपुर के लिए रवाना हो गई, बस जब सागर के राहतगढ़ क्षेत्र से आगे बढ़ रही थी, तभी चालक ने एक मोटर साइकल सवार को टक्कर मार दी, जिससे मोटर साइकल सवार के शरीर पर चोट आई। दुर्घटना के बाद चालक व परिचालक बस को छोड़कर मौके से भाग निकले, बस ढलान में खड़ी होने के कारण लुढ़कने लगी, और पुल से नीचे जाकर लटक गई, आसपास के लोगो ने बस में बैठे लोगों की चीख पुकार सुनकर बस में बैठे श्रमिकों को बाहर निकाला, घटना में जबलपुर के तीन युवकों को गंभीर चोटें आई है जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल बस के ड्राइवर और कंडक्टर दोनो फरार है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News