भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने राजधानी में स्थित राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्वविद्यालय (NLIU) मामले में बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने डीजीपी और कमिश्नर (Bhopal DGP and Commissioner) को संबंधित शिक्षक के विरुद्ध जांच कर कड़ी से कड़ी कार्यवाई के निर्देश दिए है।वही एक महिला पुलिस अधिकारी को भी मामले की जांच करने के निर्देश दिए है।इधर, पीड़िताओं ने प्रबंधन से मांग की है कि अब जिला न्यायाधीश से पूरे मामले की जांच कराई जाए।
यह भी पढ़े… MP Weather: मौसम में फिर बदलाव, हल्की बूंदाबांदी के आसार, जानें पूरे हफ्ते का हाल
दरअसल, राजधानी में स्थित राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्वविद्यालय (National Law Institute University) के प्रोफेसर तपन मोहंती के खिलाफ यौन शोषण का आरोप और 500 से अधिक विद्यार्थियों द्वारा उनके कक्ष के घेराव के बाद बड़ी कार्रवाई हुई है। आज शुक्रवार को एनएलआइयू के छात्रों का एक संगठन सीएम शिवराज सिंह चौहान से जाकर मिला और फिर उनकी शिकायत पर सीएम शिवराज ने त्वरित एक्शन लेते हुए सीएम आवास पर पुलिस, प्रशासन के आला अधिकारियों की बैठक बुलाई।इसके बाद उच्च स्तरीय बैठक बुलाकर संबंधित प्राध्यापक के विरुद्ध जांच कर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
MP Government Job 2022: इन पदों पर बंपर भर्तियां, अच्छी सैलरी, 15 मार्च से पहले करें एप्लाई
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि छात्रों से दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मामले पर सीजेआई और हाईकोर्ट के जस्टिस से भी चर्चा करूंगा। 500 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रोफेसर तपन मोहंती पर अश्लील मैसेज और वीडियो भेजने के आरोप लगाए है।एक समाचार पत्र में राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्वविद्यालय (एनएलआईयू) के प्राध्यापक द्वारा छात्र-छात्राओं से दुर्व्यवहार के संबंध में प्रकाशित समाचार का संज्ञान लेते हुए आज प्रातः तत्काल बैठक बुलाकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने एनएलआईयू प्रकरण के संबंध में बुलाई आपात बैठक
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्वविद्यालय (एन एल आई यू ) प्रकरण में उच्च स्तरीय बैठक बुलाकर संबंधित प्राध्यापक के विरुद्ध जांच कर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।@mohdept
— Jansampark MP (@JansamparkMP) March 11, 2022
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने एक समाचार पत्र में राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्वविद्यालय (एनएलआईयू) के प्राध्यापक द्वारा छात्र-छात्राओं से दुर्व्यवहार के संबंध में प्रकाशित समाचार का संज्ञान लेते हुए आज प्रातः तत्काल बैठक बुलाकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
— Jansampark MP (@JansamparkMP) March 11, 2022
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि छात्र छात्राओं से दुर्व्यवहार सहन नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आवश्यकता होने पर प्रकरण के संबंध में उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तथा उच्च न्यायालय के सम्मानीय न्यायाधीश से भी चर्चा की जाएगी।
— Jansampark MP (@JansamparkMP) March 11, 2022