लॉकडाउन 4.0 के आखिरी दिन RED ZONE में बड़ा धमाका, 130 कोरोना पॉजिटिव

mp corona

भोपाल/इंदौर।
लॉकडाउन 4.0 (lockdown 4.0)का आज 30 मई को आखिरी दिन है, लेकिन एमपी(mp) के इंदौर(indore) और भोपाल (bhopal) में कोरोना(corona) की रफ्तार कम होने का नाम नही ले रही है। आए दिन नए नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सरकार और प्रशासन की चिंता बढ़ा रहे है। एक बार फिर इंदौर में 87 और भोपाल में 43 नए मरीज मिले है, ऐसे इंदौर में संक्रमितों का आंकड़ा 3431 और भोपाल में 1534 पर पहुंच गया है। वही इंदौर में 126 और ऱाजधानी में कोरोना संक्रमण से 56 मौत हो चुकी है। संभावना जताई जा रही है कि इन दोनों जिलों में दो हफ्तों के लिए लॉकडाउन बढ़ना तय माना जा रहा है।

इसके अलावा रेड जोन भोपाल, इंदौर, उज्जैन में एक भी दुकान नहीं खुली, जबकि इन जिलों के कलेक्टर भी दुकानें खोलने की अनुमति दे चुके हैं। ठेकेदारों ने साफ कर दिया है कि 2 जून को हाईकोर्ट अपना फैसला आने के बाद ही वे अपना रुख तय करेंगे। इधर प्रदेश(mp) में भी आंकड़ा 8000 के करीब पहुंचने की कगार पर है। लगातार बिगड़ते हालातों को देखते हुए कहा जा रहा है शिवराज सरकार(shivraj sarkar) भी लॉक डाउन (lock down) आगे बढ़ा सकती है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News