भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक में मध्यप्रदेश में तबादलों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। प्रदेश में बाढ़ के कारण उपजे हालात को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है। तबादला नीति के तहत शेष बचे हुए तबादलों को लेकर स्थिति सामान्य होने पर फिर से नई तारीख जारी की जाएगी।
पीएम मोदी का बड़ा ऐलान-अब मेजर ध्यानचंद के नाम पर होगा खेल रत्न अवॉर्ड
आज हुई शिवराज कैबिनेट की वर्चुअल बैठक में यह फैसला किया गया कि प्रदेश में कई स्थानों पर बाढ़ के कारण अधिकारी कर्मचारी राहत कार्य में लगे हैं, इसके चलते हैं वर्तमान में तबादलों की नीति को तत्काल प्रभाव से रोका जाना जरूरी है। दरअसल सरकार ने पिछले महीने तबादलों पर लगी रोक को हटाकर तबादले होना तय किया था, जिसकी अंतिम तिथि 7 अगस्त थी। लेकिन बाढ़ के कारण जो हालात पैदा हुए हैं उसे देखते हुए अब सरकार ने यह निर्णय लिया है कि किसी भी विभाग में तबादले अभी नहीं होंगे। स्थिति सामान्य होने पर तबादलों के बारे में फिर निर्णय लिया जाएगा।