किसानों को लेकर शिवराज सरकार का बड़ा फैसला

Kashish Trivedi
Published on -
सीएम शिवराज

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देशभर के किसान आंदोलन (farmer protest) के बीच मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) में शिवराज सरकार (shivraj government) किसानों को बड़ी राहत देने जा रही है। जहां प्रदेश के किसानों को गैर लाइसेंसी साहूकारों (Non licensee moneylenders) के कर्ज से मुक्ति मिलेगी। इसके लिए राजस्व विभाग (Revenue Department) ने मध्य प्रदेश ग्रामीण ऋण विमुक्ति विधेयक का मसौदा तैयार कर विधि विभाग (law Department) को भेज दिया गया है। जहां माना जा रहा है कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र में इसे प्रस्तुत किया जाएगा।

दरअसल राजस्व विभाग ने मध्य प्रदेश ग्रामीण ऋण विमुक्ति विधेयक का मसौदा तैयार किया है। जिसे विधि विभाग को भेज दिया गया है। वही चर्चा है कि शीतकालीन सत्र में इस विधेयक को प्रस्तुत किया जा सकता है। वहीं अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो प्रदेश के छोटे और मझले किसानों को गैर लाइसेंसी साहूकारों के लिए ऋण से मुक्ति मिलेगी। हालांकि सरकार ने इसमें भूमिहीन कृषि श्रमिकों को शामिल नहीं किया है। जिन्हें शामिल किया जाना प्रस्तावित है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi