आम आदमी को मिली बड़ी राहत, मोदी सरकार ने बदला फैसला, पुरानी दरें लागू

nirmala

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। नए वित्त वर्ष का पहला दिन आम आदमी के लिए राहत लेकर आया। जहां केंद्र सरकार द्वारा छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में कटौती का फैसला ले लिया गया है बता दे कि 31 मार्च को हुए इस फैसले को चंद घंटों में बदला गया है वहीं पीपीएफ सहित छोटे बजट योजनाओं के ब्याज दरों में कटौती नहीं की जाएगी और इस पर पुरानी दरें ही लागू रहेगी। इस संबंध में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्विटर पर जानकारी दी है।

दरअसल छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर को घटाने का आदेश मोदी सरकार द्वारा दिया गया था जिसे अब वापस ले लिया गया है इस मामले में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार की योजनाओं के आदेश को वापस ले रही है। वित्त मंत्री सीतारमण ने ट्वीट करते हुए कहा कि भारत सरकार की छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर वही रहेगी जो 2020 21 के अंतिम तिमाही में थी। इससे वापस लिया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi