दलित वोटरों को साधने में जुटी बीजेपी और कांग्रेस, उपचुनाव में निभाएंगे गेम चेंजर की भूमिका

बीजेपी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की जिन 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (Assembly By-election) हो रहा है। उन सीटों पर इस बार जातिगत समीकरण (Cast Equation) भी अहम माने जा रहे हैं। इन सीटों के जातीय समीकरण पर गौर करें तो इन उपचुनावों में अनुसूचित जाति (Schedule Cast) के मतदाता गेम चेंजर (Game Changer) की भूमिका निभा सकते हैं। माना जा रहा है कि अनुसूचित जाति के मतदाता जिस पार्टी का समर्थन करेंगे। वह पार्टी जीत का स्वाद चख सकती है। इन्हीं समीकरणों को देखकर पहली बार मायावती की बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party Of Mayawati) भी 28 विधानसभा सीटों पर चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रही है।

हालांकि मध्यप्रदेश में बहुजन समाज पार्टी का ग्राफ धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। लेकिन उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से सटे ग्वालियर चंबल (Gwalior Chambal) इलाके की 16 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में अनुसूचित जाति का मतदाता प्रभावी रहता है। खास बात यह है कि जिन 28 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं उनमें 26 सीटों में अनुसूचित जाति का मतदाता ऐसी स्थिति में है कि वह जिसको वोट कर देगा उस पार्टी का प्रभाव नतीजों पर पड़ेगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News