भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भाजपा (bjp)ने नगरीय निकाय चुनाव प्रबंधन समिति (urban body election management committee) की घोषणा कर दी है। प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस समिति के संयोजन की कमान भगवानदास सबनानी को सौंपते हुए उन्हें संयोजक बनाया है। वहीं प्रदीप त्रिपाठी को सह संयोजक बनाया गया है। प्रदेश कार्यालय मंत्री ने ये लिस्ट जारी कर दी है।
प्रदेश में नगरीय निकाय चुनावों की तारीख भले घोषित न हुई हो, लेकिन बीजेपी की तैयारी पूरी है। अब नगरीय निकाय चुनाव प्रबंधन समिति की घोषणा भी कर दी गई है। इसमें संयोजक, सहसंयोजक तथा विशेष आमंत्रित सदस्यों सहित कुल 14 सदस्य रखे गए हैं। इनमें भूपेश सिंह और उमाशंकर गुप्ता को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। अन्य सदस्यों में लोकेंद्र पाराशर, रजनीश अग्रवाल, शैलेंद्र शर्मा, हितेश वाजपेयी, नरेंद्र पटेल, विकास विरानी, अभयप्रताप सिंह यादव, रविंद्र यति, विजय अठवाल और शिवराज डाबी शामिल हैं।