Indian Railways : भारतीय रेलवे देश का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है, जहां से रोजाना 1300 से अधिक ट्रेनें संचालित की जाती हैं। जिसमें हजारों लाखों यात्री सफर करते हैं, फेस्टिव सीजन में इनकी संख्या में काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिलती है। जिस कारण रेलवे द्वारा हर जोन में स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती है, ताकि यात्रियों को मुश्किलों का सामना ना करना पड़े। कुछ ट्रेनें बहुत कम डिस्टेंस वाली होती है, तो बहुत सारी ट्रेनें काफी ज्यादा लंबी होती है। इस दौरान वह बहुत सारे राज्यों की सीमाओं को क्रॉस करती हुई अपनी गंतव्य को पहुंचती है।
जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का विकास हो रहा है, वैसे ही रेलवे लाइन ट्रेन के कोच इंजन प्लेटफार्म आदि को भी मॉडर्न किया जा रहा है। इसके लिए सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं।
भारतीय रेलवे (Indian Railways)
अक्सर रेल में सफर करते वक्त ट्रेन बहुत सारी स्टेशनों पर रुकती हुई अपने गंतव्य तक पहुंचती है, तब आपने देखा होगा कि रेलवे स्टेशन के नाम काफी अलग-अलग होते हैं। तो वहीं अपने कई बार रेलवे स्टेशन के नाम के पीछे सेंट्रल लगाते हुए देखा होगा। बहुत लोगों को इसके बारे में पता नहीं है कि भारत में कितने सेंट्रल रेलवे स्टेशन है और इसका मतलब क्या है। तो चलिए आज हम आपको उसके बारे में बताएंगे, क्योंकि यह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भी अहम प्रश्न हो सकता है।
5 सेंट्रल रेलवे स्टेशन
दरअसल, भारत में कुल 5 सेंट्रल रेलवे स्टेशन है। जिनमें कानपुर सेंट्रल, मुंबई सेंट्रल, चेन्नई सेंट्रल, मंगलौर सेंट्रल और त्रिवेंद्रम सेंट्रल शामिल है। इन पांचों नाम के पीछे सेंट्रल लगाने की मुख्य वजह यह है कि यह रेलवे के सबसे प्रमुख रेलवे स्टेशन है, जो कि सबसे ज्यादा बिजी होता है और देश का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन माना जाता है। इन स्टेशनों से देश के सभी जोन को जोड़ने वाली ट्रेन मिलती है। बता दें कि यहां सारी VVIP ट्रेनें भी रूकती हैं।
हर दिशा के लिए मिलेगी ट्रेन
यहां से आप भारत के किसी भी दिशा के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं। यहां लोकल, एक्सप्रेस, मेल, सुपरफास्ट, राजधानी, दुरंतो, वंदे भारत जैसी हर ट्रेन का स्टॉपेज है। यदि आप भी ट्रेन में सफर कर रहे हैं और आपको सेंट्रल का अर्थ नहीं पता, तो आज का आर्टिकल आपके लिए बेहद फायदेमंद होगा। वहीं, यदि आपके आसपास के लोगों को भी यह बात की जानकारी नहीं है, तो आप उन्हें यह बता सकते हैं यह सामान्य ज्ञान के लिहाज से जरूरी है।