MP News: बीजेपी सांसद की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली ले जाने की तैयारी

Kashish Trivedi
Published on -
बीजेपी सांसद

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट मध्यप्रदेश (madhya pradesh) के भोपाल (bhopal) से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां खंडवा (khandwa) के लोकप्रिय सांसद नंदकुमार सिंह चौहान (nandkumar singh chauhan) की हालत बिगड़ गई है। नंदकुमार सिंह चौहान को चिरायु अस्पताल (chirayu hospital)  में वेंटिलेटर सपोर्ट (ventilator support) पर रखा गया है। इसके साथ ही अपने एयरलिफ्ट (airlift) कर दिल्ली ले जाने की तैयारी की जा रही है।

बता दें कि पिछले दिनों खंडवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उन्हें भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज अचानक से खंडवा सांसद नंदकुमार सिंह की तबीयत बिगड़ गई है। इसके साथ ही प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) ने खंडवा सांसद के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

Read More: सुप्रीम कोर्ट ने कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को दी बड़ी राहत, अंतरिम जमानत पर होंगे रिहा

उल्लेखनीय है कि सांसद चौहान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनका इलाज भोपाल में चल रहा हैं। नंदकुमार सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा था कि प्रिय साथियों मैं अस्वस्थ महसूस कर रहा था। आज कोरोना की जांच कराने के बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी हैं । रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद देर शाम चौहान को भोपाल (Bhopal) के चिरायु अस्पताल में भर्ती करवाया गय था।  जहां उनका इलाज जारी था। उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए महामृत्युंजय जाप कराया जा रहा था। अब अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News