जबलपुर, संदीप कुमार। शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज की 75 वी वर्षगाठ समारोह में शामिल होने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कुछ देर बाद जबलपुर पहुंच रहे हैं, इसी बीच मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने के इंतजार में खड़े दर्जनों युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इस दौरान युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से हल्की झड़प भी हुई , पुलिस ने हल्का बल भी प्रयोग किया।
बिगड़ती कानून व्यवस्था को युवा कांग्रेस का प्रदर्शन
युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष नितिन राज के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता व्हीकल मोड़ पनेहरा के पास काले झंडे लेकर पहले से ही मौजूद थे, युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के काफिले आने पर उन्हें काले झंडे दिखा पाते कि इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया, युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जबलपुर में लगातार कानून व्यवस्था बिगड़ रही है और पुलिस है कि मूकदर्शक बनी हुई अपराधों को देख रही हैं, इतना ही नहीं कोरोना संक्रमण से जो लोग मृत हुए हैं उन्हें भी उचित मुआवजा नहीं दिया गया।
ये भी पढ़ें – नरोत्तम मिश्रा ने बताया- जल्द ही इन्हें भेजेंगे Burnol, कई मुद्दों पर कही बड़ी बात
महंगाई के दौर में तड़प रही है प्रदेश की जनता
एक तो करोना काल में ठप हुआ लोगों का व्यवसाय और रोजगार, उसके बाद लगातार प्रदेश में बढ़ती महंगाई से जनता पूरी तरह से टूट चुकी है, मध्यप्रदेश में महंगी बिजली पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार इजाफा किया जा रहा है और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं कि खामोश बैठे हुए हैं, ऐसे में आज युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन करना चाह रहे थे पर इससे पहले पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : सोने की कीमत में उछाल, चांदी लुढ़की, जानिए आज का भाव