नाबालिग प्रेमी के साथ मिलकर धोखाधड़ी करने वाली युवती चढ़ी पुलिस के हत्थे,बैंक खाताधारकों के खाते से उड़ाये लाखों रुपये

Published on -

जबलपुर ,संदीप कुमार। जबलपुर पुलिस ने 19 वर्षीय युवती और उसके 17 वर्षीय नाबालिग ब्वायफ्रेंड को गिरफ्तार किया है। बंटी-बबली की तर्ज पर ठगी करने वाले इस प्रेमी जोड़े ने अब तक पाँच से ज्यादा लोगो को अपनी ठगी का शिकार बनाया है। यह बंटी और बबली पुलिस के राडार में उस वक़्त आए जब इनकी ठगी का शिकार हुए पीड़ितों ने इनकी शिकायत बरेला थाने में दर्ज कराई। बरेला पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने आवेदकों की शिकायत के आधार पर बैंक में लिंक मोबाइल नंबर 8602073470 को 9171008359 को सर्च किया। जिसके बाद जानकारी सामने आने पर पुलिस की टीम ने गोहलपुर निवासी संजना गुप्ता पिता हीरालाल गुप्ता (19वर्ष ) और वहीं के 17 वर्षीय उसके नाबालिग ब्वॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से ठगी की रकम के 10 हजार रुपए नकद, एक लाख 10 हजार कीमत के चार मोबाइल, 1 लाख 50 हजार रुपए कीमत के खरीदे गए जेवर जब्त किए गए हैं।पूछताज़ में आरोपी युवती  ने बताया कि वह एसबीआई महाराजपुर में क्रेडिट कार्ड बनाने का काम करती थी। और काम के दौरान वह बैंक खाता धारकों से उनके दस्तावेज की छाया प्रति प्राप्त करती थी। फिर इन दस्तावेजों के माध्यम से ग्राहकों से संबंधित बैंक शाखा में जाकर खाता नंबर मेें मोबाइल नंबर बदलवाने के लिये फार्म भरकर खाता धारकों के फर्जी हस्ताक्षर कर अपना मोबाइल नंबर लिंक करवाती थी। इसमें खाते की पूरी जानकारी और ओटीपी उसके मोबाइल में आने लगता था। जिसके बाद वह यह ओटीपी अपने 17 साल के ब्वॉयफ्रेंड को बताती और यह लड़का एटीएम के माध्यम से खाते से पैसे निकाल लेता था। पुलिस ने इन बंटी और बबली को गिरफ्तार कर रिमांड में ले लिया है जिन से लगातार पूछताछ की जा रही है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News