उपचुनाव : मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने लिया चुनाव बहिष्कार का फैसला

Published on -

खंडवा, सुशील विधानी।  सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के बाद रिक्त हुई खंडवा लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। वही मूलभूत सुविधाओं के अभाव को लेकर लोगों ने चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया वही मतदान केंद्र भी बहुत दूर है जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया है। पंधाना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया, फतेहपुर के ग्रामीणों का कहना है कि उनके ग्राम में लगभग 700 मतदाता है उसके बाद भी गांव में पोलिंग स्टेशन नहीं बनाया जाता उन्हें मतदान करने के लिए गांव से कुछ दूर दूसरे गांव जाना पड़ता है जिसके चलते उन्होंने समय-समय पर मांग भी की लेकिन इसके बावजूद अभी तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई, इसके साथ ही ग्राम में मूलभूत सुविधाएं भी नहीं है, इसलिए पूरे ग्राम वासियों ने लोकसभा के उपचुनाव का बहिष्कार कर दिया स्थानीय विधायक राम दंगोरे भी समझाइश देने पहुंचे थे लेकिन ग्रामीण उनकी समझा इसके बाद भी नहीं माने प्रशासनिक स्तर पर आने की कोशिश की जा रही है लेकिन ग्रामीण मतदान नहीं करने पर अड़े हैं।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News