यदि आप भी JNU में पीएचडी कोर्स में एडमिशन लेने की योजना बना रहे है तो आपके लिए यह खबर महत्वपूर्ण है। दरअसल JNU ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक शैक्षणिक सत्र 2024 और 25 के लिए पीएचडी में प्रवेश NET (UGC-CSIR), JRF या GATE के माध्यम से किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार JNU की ऑफिशल वेबसाइट (jnuee.jnu.ac.in) पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
JNU में Phd में एडमिशन पाने के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 2 दिसंबर है। ऐसे में यदि आप भी इसमें एडमिशन की योजना बना रहे हैं तो, अंतिम तिथि से पहले इसके लिए रजिस्ट्रेशन अवश्य कर लें। अधिक जानकारी के लिए आप JNU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए जानकारी जुटा सकते हैं।
कितना लगेगा आवेदन शुल्क?
बता दें कि अभ्यर्थियों को एंट्रेंस के लिए अलग-अलग आवेदन करने होंगे। दरअसल जो अभ्यर्थी इंजीनियरिंग स्कूल के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें जेआरएफ या गेट के माध्यम से आवेदन करना होगा। इसके अलावा अन्य विद्यार्थियों को यूजीसी-सीएसआईआर के माध्यम से एंट्रेंस के लिए आवेदन करना होगा। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले पात्रता मापदंड और सीटों की उपलब्धता एवं अन्य सभी जानकारी जरूर जुटा लें। वहीं आवेदन के लिए शुल्क पर नजर डाली जाए तो उम्मीदवारों को ₹325 का भुगतान करना होगा। जबकि इंजीनियरिंग में पीएचडी करने के लिए आवेदन का भुगतान ₹20,545 रखा गया है।
जानिए आवेदन के बाद की प्रोसेस
जिन स्टूडेंट्स ने इसके लिए आवेदन किया होगा उनके लिए करेक्शन विंडो को खोला जाएगा। यह करेक्शन विंडो 3 से 4 दिसंबर 2024 तक खोली जाएगी। यदि आवेदन के दौरान फॉर्म में कोई त्रुटि पाई जाती है तो, इस दौरान वे उसे सुधार सकते हैं। वही इसके बाद 12 दिसंबर 2024 को उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रण भेजा जाएगा। जबकि 12 से 16 दिसंबर के बीच उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जा सकता है। इसके बाद इसकी मेरिट लिस्ट 30 दिसंबर 2024 तक सामने आ सकती है।