भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (MadhyaPradesh) में जारी उपचुनाव (Byelection) की जंग में विवादित बयानों की बौछार तेज हो गई है| मंच से नेता अपने भाषण से एक दूसरे पर निजी हमले बोल रहे हैं, ऐसे में उनकी जुबान भी फिसल रही है| कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर के बयान पर जमकर मचे बवाल के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने मंत्री इमरती देवी (Imarti Devi) काे आइटम कहकर संबोधित किया। इसको लेकर भाजपा (BJP) आक्रामक हो गई और कमलनाथ से सार्वजनिक माफ़ी की मांग की जा रही है|
रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने डबरा में मंच से इमरती देवी काे आइटम कहा, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है| कमलनाथ के इस बयान पर भाजपा ने उन्हें चौतरफा घेरना शुरू कर दिया है| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj SIngh Chauhan) ने ट्वीट कर कहा कमलनाथ जी! इमरती देवी उस गरीब किसान की बेटी का नाम है जिसने गाँव में मजदूरी करने से शुरुआत की और आज जनसेवक के रूप में राष्ट्रनिर्माण में सहयोग दे रही हैं। कांग्रेस ने मुझे ‘भूखा-नंगा’ कहा और एक महिला के लिए आपने ‘आइटम’ जैसे शब्द का उपयोग कर अपनी सामंतवादी सोच फिर उजागर कर दी।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नवरात्रि में कमलनाथ ने महिलाओं का अपमान किया है, हम नारी का सम्मान करते है, उनकी पूजा करते है, कभी माँ के रूप में तो कभी देवी के रूप में , कमलनाथ आप को डबरा की महिलाएं कभी माफ नही करेगी, आप ने एक जैकलीन फर्नाडीज से इमरती देवी की तुलना की है| उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा आप खुद सुनिए और देखिए! पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के मन में महिलाओं के प्रति कितना सम्मान है? कमलनाथ जी आज आपने डबरा में महिला बाल-विकास मंत्री इमरती देवी जी के लिए जिन हल्के शब्दों का प्रयोग किया वे अशोभनीय कहलाते हैं। आपको उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
इससे पहले डबरा से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश भी मंत्री इमरती देवी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुके हैं। जिसका वीडियो वायरल हुआ था| इमरती देवी डबरा से भाजपा की प्रत्याशी हैं|
https://twitter.com/drnarottammisra/status/1317791532234067968
कमलनाथ जी!
इमरती देवी उस गरीब किसान की बेटी का नाम है जिसने गाँव में मजदूरी करने से शुरुआत की और आज जनसेवक के रूप में राष्ट्रनिर्माण में सहयोग दे रही हैं।
कांग्रेस ने मुझे ‘भूखा-नंगा’ कहा और एक महिला के लिए आपने ‘आइटम’ जैसे शब्द का उपयोग कर अपनी सामंतवादी सोच फिर उजागर कर दी।
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) October 18, 2020
खुद को ‘मर्यादा पुरुषोत्तम’ बताने वाले ऐसी ‘अमर्यादित भाषा’ का प्रयोग कर रहे हैं? नवरात्रि के पावन पर्व पर देश नारी की उपासना कर रहा है, ऐसे में आपके बयान से आपकी ओछी मानसिकता झलकती है।
बेहतर होगा कि आप अपने शब्द वापिस लें और इमरती देवी सहित प्रदेश की हर बेटी से माफी माँगें।
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) October 18, 2020
पूर्व मुख्यमंत्री @OfficeOfKNath ने इमरती देवीजी के लिए अपशब्दों का प्रयोग कर मातृशक्ति का अपमान किया है। डबरा की जनता इसका बदला 03 नवंबर को @INCMP से ब्याज सहित वसूल करेगी।@BJP4MP @BJP4MP pic.twitter.com/qMTx9Xmd0B
— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) October 18, 2020