Cabinet Meeting: मप्र में भी पेपरलेस होगा बजट, इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) की अध्यक्षता में आज मंगलवार को कैबिनेट की बैठक (cabinet meeting) आयोजित की गई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा 0% ब्याज पर किसान ऋण योजना (Farmer loan scheme) को जारी रखने के प्रस्ताव पर भी मोहर लगी है।

दरअसल मध्य प्रदेश में आज कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई थी। जहां प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों के माध्यम से किसान को 0% ब्याज दर पर अल्पकालीन कृषि ऋण दिए जाने पर सहमति बनी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में 0% ब्याज दर किसान ऋण को जारी रखने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही विधानसभा में केंद्र सरकार की तरह पेपरलेस बजट पेश किया जाएगा। मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा (jagdish devda) टेबलेट के माध्यम से बजट (budget) पेश करेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi