Wed, Dec 24, 2025

CBSE 12th Board Exams : सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई, अब इस दिन आएगा फैसला

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Last Updated:
CBSE 12th Board Exams : सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई, अब इस दिन आएगा फैसला

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट CBSE और ICSE कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा को रद्द (12th board exam cancel) करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई सुप्रीम कोर्ट (supreme court) ने टाल दी है। अब ये सुनवाई 31 मई को की जाएगी। जिसके बाद 12वीं की बोर्ड परीक्षा (board exams) रद्द होगी या नहीं, इसका फैसला 31 मई को आएगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि देश भर में कोरोना मामले में वृद्धि के मद्देनजर अब 12वीं की परीक्षा रद्द करने के निर्देश वाली याचिका पर सुनवाई एक जून को की जाएगी। सुनवाई जस्टिस एएम खानविलकर और दिनेश माहेश्वरी की पीठ द्वारा की जाएगी।

Read More: दमोह- अवैध कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी, 60 लीटर शराब बरामद

बता दें कि याचिकाकर्ताओं द्वारा परीक्षा को टालने की जगह सीधा रद्द करने की मांग की गई है। इसके अलावा देश के छात्रों को परीक्षा रद्द करने की मांग में कांग्रेस सहित विपक्षी दल का साथ मिला है। याचिकाकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए कहा कि वर्तमान स्थिति में परीक्षा के आयोजन का हिसाब से ही नहीं है। अगर परीक्षा हुई भी तो परिणाम देर से आएंगे, जिसका असर छात्रों के भविष्य पड़ेगा। इसलिए परीक्षा रद्द करनी चाहिए और छात्रों को अंक देने का कोई अलग तरीका निकाला जाना चाहिए।

Read More: Accident: मातम में बदली खुशियां, शादी में शामिल होने जा रहे दो युवकों की भीषण हादसे में मौत

इससे पहले 300 छात्रों द्वारा चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) एनवी रमणा (N.V.Ramna) को भी पत्र लिखकर परीक्षा रद्द करने की मांग की गई थी। हालांकि इस मामले में MoU अधिकारी का कहना है कि अभी तक जो विकल्प और फीडबैक सामने आए हैं, उसे परीक्षा आयोजित किए जाने पर सहमति बन रही है लेकिन शिक्षा मंत्री द्वारा कहा गया कि 1 जून तक 12वीं की परीक्षा को लेकर अंतिम फैसले की घोषणा की जाएगी। अब दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट द्वारा भी आज होने वाले फैसले को टाल दिया गया है। परीक्षा रद्द किए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 1 जून को होगी।