CDAC Vacancy 2022 : सीडेक में कई पदों पर निकली भर्ती
नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सरकारी नौकरी (Government Jobs) की राह देख रहे उम्मीदवार(candidate) के लिए बड़ी खबर है। सीडेक (Center for Development of Advanced Computing) ने Project Engineer & Other के पदों पर भर्ती (Recruitment) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 जनवरी 2022 से शुरू हो गई है, जो 18 जनवरी तक चलेगी। अधिक जानकारी के लिए https://cdac.in/ पर विजिट कर सकते हैं।
यह भी पढ़े… जन्मदिन पर मिली साढ़े तीन लाख की बाइक बनी मौत का कारण
पदों के नाम एवं संख्या – 130 पद
टेक्निकल असिस्टेंट – 03
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट – 03
प्रोजेक्ट इंजीनियर – 65
सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर – 55
एडजंक्ट इंजीनियर – 04
संबंधित खबरें -
आयु सीमा – उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 से 57 वर्ष तक होनी चाहिए।
यह भी पढ़े… MP News: बढ़ते कोरोना केसों पर सरकार सतर्क, CM के निर्देश के बाद अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व
योग्यता- 10th/ ITI/ Diploma/ Graduation/ Post Graduation/ B.E/ B.Tech या इसके सामान उपाधि होने पर भी स्वीकृति है
चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, स्क्रीनिंग में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।
यह भी पढ़े… रतलाम : 5 मिनिट की जोरदार बारिश के साथ गिरे जमकर ओले, फसलें हुई बर्बाद
आवेदन शुल्क (Application Fees)
SC/ST/PWD/EWS: ₹0/-
Other: ₹500/-