शतकवीर हुआ पेट्रोल, डीजल की कीमतों में भी इजाफा, जाने आज के दाम

Kashish Trivedi
Published on -
Petrol Price

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना (corona) संकटकाल के बीच पेट्रोल-डीजल (petrol-diesal) की कीमत में कुछ दिन के स्थिरता के बाद एक बार फिर से उछाल देखा जा रहा है। 2 दिन से लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमत 100 के आंकड़े के पार पहुंच गई है। वही देश के कई हिस्सों में पेट्रोल के दाम 104 रुपए के पास पहुंच चुके हैं। हालांकि तेल कंपनियों द्वारा गुरुवार को पेट्रोल डीजल के दाम में कोई फेरबदल नहीं किया गया। बावजूद इसके देश भर में आज पेट्रोल और डीजल के नए दाम तय किए गए हैं।

दरअसल दिल्ली में पेट्रोल जहां 92.85 प्रति लीटर और डीजल की कीमत बढ़ कर 83.51 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है। वहीं मई महीने की बात करें तो 2 मई से लेकर आज तक पेट्रोल 2.48 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल 2.78% महंगा हो चुका है। मध्यप्रदेश के भोपाल सहित कई अन्य जिलों में पेट्रोल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर के पार जा चुके हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi