सीएम शिवराज बोले- महाराष्ट्र से बसों की आवाजाही बंद रहेगी, स्कूल नही खोले जाएंगे

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में कोरोना संक्रमण (crona infection) के दूसरी लहर भयानक बनी हुई है। जहां सीएम शिवराज (cm shivraj) ने मंगलवार मंत्रालय (ministry) में 6:30 बजे शाम से लेकर रात 10:00 बजे तक कोरोना समीक्षा बैठक की थी। उसके बाद आज दोपहर 12:00 बजे एक बार फिर जिला कलेक्टर कमिश्नर (collector- commissioner) और मेडिकल कॉलेज के डीन (Dean) सहित सीएमएचओ (CMH0) से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की जाएगी। जहां आगे की रणनीति पर विचार किया गया। वहीं इस चर्चा में बड़े फैसले लिए जाएंगे।

समीक्षा बैठक में तीन मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा की जाएगी। इससे पहले सीएम शिवराज ने कहा कि मैंने कल ही सभी दलों को खबर करवा दी थी। कोरोना के एक्टिव केस वर्तमान में जो संख्या आ रही है। उसके आधार पर कोरोना की गति बढ़ रही है। हमारी जो रणनीति थी, IITT, आइडेंटीफिकेशन, आइसोलेशन, टेस्टिंग ट्रीटमेंट, आज हम उसको रिव्यू करेंगे। अस्पताल में बिस्तरों की कमी ना रहे यह हमारे सामने चैलेंज है। मैंने कल भी बैठक में यह कहा था सभी रिव्यू करके आएं। हम कितने बिस्तरों की व्यवस्था कर सकते हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi