सीएम शिवराज ने बुलाई आज मंत्रियों की महत्वपूर्ण बैठक, तैयार होगी रूपरेखा

Kashish Trivedi
Published on -
शिवराज सरकार

भोपाल,  डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) के सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने आज मंत्रियों-अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक (Important meeting) बुलाई है। इस दौरान जहां मंत्री, प्रभारी मंत्री सहित अधिकारियों से सलाह मशवरा किया जाएगा बल्कि उन्हें महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए जाएंगे। गुरुवार को होने वाले इस बैठक में प्रदेश के कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान (corona vaccination campaign) पर चर्चा की जाएगी।

दरअसल गुरुवार को 1:00 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan)  ने महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर होने वाले इस बैठक में प्रभारी मंत्री, मंत्री सहित अधिकारी शामिल रहेंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक में वैक्सीनेशन महाअभियान की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

Read More: मप्र में कोरोना के नए वेरिएंट Delta Plus की एंट्री! ज्यादा संक्रामक होने का दावा, जाने क्या है सच्चाई

बता दें कि बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बैठक हुई। जिसकी चर्चा के उपरांत Vaccination महाअभियान को शुरू किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस वैक्सीनेशन महाअभियान की अवधि 1 से 3 जुलाई तक चलेगी। इस दौरान प्रदेश में बड़े स्तर पर प्रदेशवासियों का टीकाकरण किया जाएगा।

आज संपादित होने वाले महत्वपूर्ण बैठक में टीकाकरण के कार्यक्रम को समय सीमा के अंदर समाप्त करने के लिए मंत्री समूह जन जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के माध्यम से बैठक की जाएगी। इस बैठक में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के अलावा प्रभु राम चौधरी, विश्वास सारंग, प्रद्युमन सिंह तोमर, उषा ठाकुर, इंदर सिंह परमार, प्रेम सिंह पटेल, रामखेलावन पटेल , गोविंद राजपूत शामिल होंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News