सीएम शिवराज ने प्रदेश को दी 4200 करोड़ रुपए की सौगात, हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में रोजगार (employment) को बढ़ावा देने के लिए शिवराज सरकार (shivraj government) बड़ा कदम उठाने जा रही है। दरअसल स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 1891 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (Micro, Small and Medium Enterprises) का शुभारंभ कर रहे हैं। बता दें कि इस उद्यम के शुरू होने के लिए 4200 करोड़ रुपए का निवेश किया गया। वहीं 50 हजार युवाओं को रोजगार मिलेंगे।

दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेशव्यापी 1891 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों का वर्चुअल शुभारंभ कर रहे हैं। जिससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा। सीएम शिवराज द्वारा खरगोन में नवीन कलेक्टर भवन का भी शुभारंभ किया गया। सीएम शिवराज ने कहा कि कोरोना लॉक डाउन ने अर्थव्यवस्था ध्वस्त कर दी थी, लेकिन हमने फिर उस अर्थव्यवस्था को खड़ा करने का प्रयास किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के आह्वान पर हमने आत्मनिर्भर भारत  के लिये आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश का रोड मैप तैयार किया। हमारा लक्ष्य है हर महीने 1 लाख और साल भर में 12 लाख रोजगार सृजित करना। हम इसे पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और इसे पूरा करने के सबसे बड़े माध्यम एमएसएमई रहेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi