भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में Corona की रफ्तार बढ़ती जा रही है प्रदेश में रात्रिकालीन कर्फ्यू (night curfew) लगाया जा चुका है। गुरुवार को 30 नए मामले मिलने के बाद शुक्रवार को भी 32 नए मरीजों की पुष्टि हुई। जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी मंत्री, कलेक्टर, कमिश्नर सहित IG-DIG और जिला के प्रभारी अधिकारियों की बैठक बुलाई थी।
वही बैठक की समीक्षा करते हुए सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने कहा कि अमेरिका, यूके और डेनमार्क में नए वेरिएंट Omicron की स्थितियां सामने हैं, जो बताती हैं कि ये तेजी से बढ़ता है। इसे देखते हुए हमें तैयारी रखना है। आज मप्र के 8 जिलों में कोरोना केस आए हैं। यह मामले अब ज्यादा जिलों में बढ़ेंगे। हमें प्राथमिकता के आधार पर रोक-थाम के उपाय करने होंगे।
समस्त सरकारी एवं निजी अस्पतालों में व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखें। बेड, ऑक्सीजन, चिकित्सक एवं दवाओं का पर्याप्त इंतजाम हो, यह सुनिश्चित करें। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जितने निजी कोविड सेंटर बनाये गये थे, उनकी भी व्यवस्थाएं सुचारु कर दी जायें।
Read More : जबलपुर ईओडब्ल्यू ने दर्ज किया स्कोडा कार शो-रूम संचालक के खिलाफ मामला, कम इन्वाइस से करते थे टैक्स चोरी
सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने कहा कि अस्पतालों के अलावा बिजली की व्यवस्था भी सुनिश्चित रखें। बिजली की कोई समस्या नहीं है प्रदेश में, लेकिन एक बार इसके लिए भी पुख्ता इंतजाम कर लें। दवाओं और उपकरण आदि का कम से कम एक महीने का स्टॉक तो अवश्य रखें।
सीएम शिवराज ने कहा कि क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप में कोई उपयोगी लगे जैसे डॉक्टर, समाजसेवी तो उसे आप जोड़ सकते हैं। रोको-टोको अभियान तुरंत शुरू करें, मास्क न लगाने वालों पर जुर्माना भी करें। सोशल डिस्टेंसिंग के लिए भी जागरूकता के प्रयास शुरू करें। कोरोना की रोकथाम के लिए हमें जांच की संख्या बढ़ाना है। पीड़ित व्यक्ति के कम से कम 30 कांटेक्ट ट्रेसिंग अवश्य करना है। अस्पताल, दवाई, उपकरण, ऑक्सीजन की लाइन सहित सभी व्यवस्थाएं एक बार अवश्य जांच लें और दुरुस्त रखें।
सीएम ने कहा कि क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप को सक्रिय करें। समाज के हर एक वर्ग से संपर्क रखें। आर्थिक गतिविधियां चालू रखें। कोविड की तीसरी लहर का ठीक से मुकाबला करते हुए जनता की जिंदगी बचा सकें, उनको बेहतर इलाज दे सकें, उनकों बेहतर सुरक्षा दे सकें। आर्थिक गतिविधियां न रुकें और गरीब का काम धंधा भी प्रभावित न हो, यह सुनिश्चित करते हुए हमें तीसरी लहर का जनता के सहयोग से मुकाबला करना है।
कोरोना की रोकथाम के लिए हमें जांच की संख्या बढ़ाना है। पीड़ित व्यक्ति के कम से कम 30 कांटेक्ट ट्रेसिंग अवश्य करना है। अस्पताल, दवाई, उपकरण, ऑक्सीजन की लाइन सहित सभी व्यवस्थाएं एक बार अवश्य जांच लें और दुरुस्त रखें।#MPFightsCorona pic.twitter.com/rTvwDuvdtK
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 24, 2021
सीएम ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए हमें जांच की संख्या बढ़ाना है। पीड़ित व्यक्ति के कम से कम 30 कांटेक्ट ट्रेसिंग अवश्य करना है। अस्पताल, दवाई, उपकरण, ऑक्सीजन की लाइन सहित सभी व्यवस्थाएं एक बार अवश्य जांच लें और दुरुस्त रखें।
अमेरिका, यूके और डेनमार्क में #OmicronVariant की स्थितियां सामने हैं, जो बताती हैं कि ये तेजी से बढ़ता है। इसे देखते हुए हमें तैयारी रखना है। आज मप्र के 8 जिलों में कोरोना केस आए हैं। यह मामले अब ज्यादा जिलों में बढ़ेंगे। हमें प्राथमिकता के आधार पर रोक-थाम के उपाय करने होंगे। pic.twitter.com/25S7M8DeE8
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 24, 2021





