CM शिवराज आज Indore दौरे पर, सुरक्षा के हुए खास इंतजाम

इंदौर।

मध्यप्रदेश(madhyapradesh) में 15 महीने बाद वापस सत्ता में लौटे शिवराज सिंह चौहान(shivraj singh chouhan) सोमवार को सरकार बनने के बाद पहली बार इंदौर(indore) की यात्रा पर होंगे। जिसको लेकर प्रशासन(administration) ने तैयारियां कर ली है। शिवराज सरकार के सीएम(CM) बनने के बाद से ही प्रदेश में कोरोना का संकट गहरा गया था जिसमें सबसे ज्यादा संक्रमित जिला इंदौर बन गया था अब स्थितियों का वास्तविक जायज़ा लेने मुख्यमंत्री सोमवार को इंदौर पहुँच रहे हैं।

दरअसल मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व ही पुलिस व प्रशासन द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गयी हैं। सीएम के आसपास रहने वाले सभी अधिकारियों की कोरोना जांच(corona test) करवाई गयी है। डीआइजी(DIG) हरिनारायणचारी मिश्र ने रविवार को उन सभी अफसर व कर्मचारियों की बैठक ली जिनकी मुख्यमंत्री के आगमन पर ड्यूटी लगी है। उनकी गोपनीय सूची तैयार कर जिला पुलिस लाइन में कोरोना टेस्ट भी करवाए गए। वहीं खाना जांचने वाली टीम, बैग जांचने वाले, फूल-मालाएं जांचने वाले भी विशेष रूप से तैयार किए गए हैं।जानकारी के मुताबिक पुलिस के साथ-साथ रेसीडेंसी कोठी के करीब 40 कर्मचारी व अधिकारियों की भी जांच करवाई गई है। इनमें चाय-नाश्ता परोसने वाले कुक भी शामिल हैं।  सीएम चौहान ने अपने ट्विटर से ट्वीट कर इंदौरवासियों को अपने इंदौर आने की सुचना दी थी।

बता दें कि इंदौर में कोरोना की स्थति काफी खराब है। ये जिला एमपी का सबसे संक्रमित जिला बन चूका है। हलाकि अभी फ़िलहाल संक्रमण के मामले आने कम हुए हैं। रविवार को शहर में कोरोना के 36 नए मरीज सामने आए, जबकि एक की मौत हो गई। कुल 1776 सैंपलों की जांच में से 1712 की रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके साथ ही शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3785 और मृतकों का 157 पर पहुंच गया है। वहीँ दो कोविड अस्पतालों से 62 मरीज डिस्चार्ज हुए। सोमवार को अरबिंदो से 100 से ज्यादा मरीजों को डिस्चार्ज किया जाएगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News